लखनऊ : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय कैसर बाग़ स्थित आज रविवार को श्री जय नारायण पीजी कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधि विभाग के असिस्टेंट प्रो• डॉक्टर दिलीप कुमार पासवान को समाजवादी पार्टी ने शिक्षक सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया। उन्हें राष्ट्रीय सचिव समाजवादी शिक्षक सभा के प्रोफेसर वी• पांडेय ने मनोनयन पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में डॉक्टर पासवान ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज प्रदेश व देश में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है और सरकारी स्कूलों का मर्जर और बंद किया जा रहा जिससे शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। वहीं प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों में फीस की बढ़ोतरी लगातार हो रही है। सरकार और शिक्षा मंत्री सोये हुए हैं। आज पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, जब छात्र प्रदर्शन करते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार रिक्त पड़े पदों पर भर्तीयां निकालती है तो परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जातें है और मामला कोर्ट चला जाता है। इससे छात्रों का भविष्य अंधकार और बेरोजगारी में चला जाता है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री जय नारायण पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रो. व शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव डॉक्टर दिवाकर यादव ने किया। इस अवसर पर श्री जय नारायण पी जी कॉलेज के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मनोज पाण्डेय, प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद यादव, प्रोफेसर डॉक्टर विपिन यादव समेत अन्य प्रोफ़ेसर व शिक्षक सहित समाजवादी शिक्षक सभा व समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

