Meerut : काउंटर से बैग उठाते दिखे दरोगा, घटना CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रैफिक पुलिस के दरोगा सुमित वशिष्ठ पर भगत सिंह मार्केट की एक दुकान से कपड़े चुराने का आरोप लगा है। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में वर्दीधारी दरोगा के काउंटर से चार बैग उठाकर ले जाते दिखने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने दरोगा को तत्काल निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।

दरोगा की सफाई: “बैग उठाए, लेकिन चोरी नहीं की”

आरोपों के घेरे में आए दरोगा सुमित वशिष्ठ ने अपनी सफाई में कहा कि वह अतिक्रमण की शिकायत पर दुकान पहुंचे थे। उनका दावा है कि दुकानदार उनकी बात को नजरअंदाज कर रहा था, इसलिए उसका ध्यान खींचने के लिए उन्होंने काउंटर से बैग उठाए। सुमित ने चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे गलतफहमी बताया।

इमरजेंसी में सरकारी Caller Tune को कर सकते हैं स्किप! जयपुर पुलिस SI ने बताया कैसे

दुकानदार का आरोप: “फर्जी केस में फंसाने की दी धमकी”

वहीं, पीड़ित दुकानदार ने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि सुमित वशिष्ठ ने उसे फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी। दुकानदार को चोरी का पता तब चला जब उसने शाम को स्टॉक चेक किया और कुछ कपड़े गायब पाए। सीसीटीवी फुटेज में दरोगा के बैग उठाने की हरकत साफ दिख रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि बैग के लिए पैसे दिए गए थे या नहीं।

वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

वायरल वीडियो में वर्दी में एक शख्स दुकान के काउंटर से एक-एक कर चार बैग उठाकर निकलता दिख रहा है। दावा है कि यह शख्स दरोगा सुमित ही था। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। यह तय करना बाकी है कि क्या यह चोरी का मामला है या दरोगा की बात में सत्यता है। इस घटना ने मेरठ में खलबली मचा दी है और लोग इसकी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *