UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) आधार कार्ड (Aadhar card) को और ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। अब आधार कार्ड की फोटोकॉपी करवाने या किसी संस्था को हार्डकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आने वाले समय में डिजिटल आधार कार्ड से आप खुद तय करेंगे कि किसे, कब और कितना डेटा दिखाना है।
क्या है नया बदलाव?
UIDAI अब आधार को एक स्मार्ट डिजिटल डॉक्युमेंट बना रहा है, जिसे आप अपने मोबाइल या किसी भी डिजिटल डिवाइस में सुरक्षित रख सकेंगे। इसमें OTP वेरिफिकेशन, क्यूआर कोड और लिमिटेड डेटा शेयरिंग की सुविधा होगी। इससे आपका डेटा गलत हाथों में जाने से बचेगा।
अब फोटोकॉपी की जरूरत क्यों नहीं?
- अब आप किसी को अपनी ई-आधार कॉपी भेज सकते हैं जिसमें सीमित जानकारी होगी।
- आप तय करेंगे कि सामने वाला व्यक्ति सिर्फ नाम देखे या पता और जन्मतिथि भी।
- QR कोड स्कैन करके ही जानकारी वेरिफाई की जा सकेगी, जिससे फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा।
Also Read –कपल की ट्रिप बनी टेंशन Tour, बैंकॉक पहुंचते ही जो हुआ…
यूजर को क्या फायदा होगा?
- बार-बार फोटोकॉपी निकालने का झंझट खत्म
- डेटा की गोपनीयता बनी रहेगी
- फिजिकल कार्ड खोने पर भी कोई चिंता नहीं
- हर जगह एकसमान व सुरक्षित तरीके से पहचान देना संभव
कैसे मिलेगा स्मार्ट आधार?
UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से अपडेटेड ई-आधार डाउनलोड किया जा सकता है। भविष्य में आने वाले वर्ज़न में आपको डेटा शेयर कंट्रोल का फीचर भी मिलेगा