अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे पर अपने पिता और पति विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। वामिका के बर्थडे की तस्वीर और वामिका का विराट के लिए लिखा नोट भी शामिल किया।
अनुष्का शर्मा द्वारा साझा की गई इस तस्वीर ने उनके परिवार के खास पलों की एक झलक दी है।
पहली तस्वीर में उनके पिता, कर्नल अजय कुमार शर्मा, बेहद खुश और शांत नजर आ रहे हैं। वह आरामदायक कुर्सी पर बैठे हैं, कानों में हेडफोन लगाए हुए हैं—शायद पार्टी का संगीत सुनते हुए। उनके चारों ओर हल्के गुलाबी रंग के पेस्टल गुब्बारे, फूलों की सजावट और वामिका के जन्मदिन की थीम के अनुसार की गई सजावट दिख रही है, जो माहौल को बहुत ही प्यारा और पारिवारिक बनाती है।
Also Read – कपल की ट्रिप बनी टेंशन Tour, बैंकॉक पहुंचते ही जो हुआ…
इस तस्वीर से साफ झलकता है कि वामिका का जन्मदिन एक निजी और भावनात्मक समारोह था, जिसमें परिवार की गर्मजोशी और प्यार झलक रहा है। अनुष्का ने अपने पिता के इस सुंदर पल को साझा कर न सिर्फ उन्हें सम्मान दिया, बल्कि अपने फैंस को भी अपने जीवन के खास पलों से जोड़ा।
View this post on Instagram
“जब दादू की मुस्कान वामिका की दुनिया रोशन कर दे 💖🎈
हर पल में सादगी, हर तस्वीर में प्यार।