Panchayat Season-4 : सीरीज में विधायक जी के झमकौआ डांस ने मचाया बवाल

Panchayat Season-4 : गांव के माहौल पर बनी वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने भारतीय दर्शकों का अब तक खूब दिल जीता है। गांव के भोले-भाले लोग और उनकी छोटी-छोटी लड़ाइयों के बीच प्यार की कहानी ने सबको हंसाया और खूब गुदगुदाया है। अब फाइनली ‘पंचायत 4’ भी आ गई, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था।

इस वेब सीरीज में विधायक जी यानी चंद्र किशोर सिंह (जिनका असली नाम- पंकज झा है) सीरीज के रिलीज के बाद से ही हर किसी की चर्चा में शामिल हैं। वहीं विधायक जी, पिछले बार जिनके दरवाजे पर सजी महफिल से ‘ऐ राजा जी, हिन्द के सितारा’ गाने ने धूम मचा दी थी। इस बार विधायक जी ने कुछ अलग किया है और कुछ ऐसा कि तहलका मच गया। दरअसल, इस बार विधायक जी ने जबरदस्त डांस किया और उनके मूव्स देखकर लोग हैरान हैं और सीजन के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं।

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश की एक पंचायत में हुए सरकारी आयोजन के दौरान स्थानीय विधायक का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक जी मंच पर लोकगीतों की धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं, जबकि सामने बैठे अधिकारी और ग्रामीण उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। इस दृश्य को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TOM & JARRY (@tomjarryyy)

कार्यक्रम के दौरान विधायक का यह ‘झमकौआ डांस’ इतना प्रभावशाली था कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “सारी पंचायत एक तरफ और विधायक जी का डांस एक तरफ।”

जहां समर्थक इसे जनप्रतिनिधि की सरलता और आम लोगों के साथ जुड़ाव बता रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने इसे ‘गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने’ की कोशिश बताया है। कुछ नेताओं ने सवाल उठाया कि जब क्षेत्र में जलभराव, सड़क और बिजली की समस्याएं मौजूद हैं तो क्या यह समय नाचने-गाने का है?

Also Read – सपा से निष्कासित MLA Manoj Pandey दे सकते हैं इस्तीफा, राजनीतिक हलचल तेज

विधायक ने दिया जवाब

विवाद बढ़ने पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा, “यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था और मैं वहां लोगों के साथ खुशियाँ साझा करने गया था। इसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं है। जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उनका मनोबल बढ़ाना मेरा फर्ज है।”

विधायक के डांस को लेकर सोशल मीडिया पर बहस गर्म है। वेब सीरीज की यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि नेताओं की हर गतिविधि आज कैमरों की नजर में है और हर कदम को जनता के नजरिए से देखना जरूरी हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *