जौनपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई, अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

जौनपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्ती के तहत बुधवार को खतौनी कार्यालय से दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसके विरोध में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, एक पीआरडी जवान ने जिलाधिकारी दिनेश चंद से शिकायत की थी कि खतौनी बनाने के नाम पर कार्यालय में बैठे लोग अवैध रूप से अतिरिक्त पैसे की मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर छापेमारी करवाई, जिसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर धारा 151 के तहत जेल भेज दिया गया।

अन्य सरकारी कार्यालयों में भी लगे रोक

इस कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि तहसील सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में भी ऐसी गतिविधियां जारी हैं और उन्हें रोका जाना चाहिए। अधिवक्ता जिला प्रशासन से इस मामले में संवाद स्थापित करने पहुंचे।

Also Read – देश में इमरजेंसी के 50 साल : भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय फिर यादों में जीवंत

भ्रष्टाचार की शिकायत पर कठोर कदम 

डीएम दिनेश चंद ने अधिवक्ताओं से बातचीत कर आश्वासन दिया कि प्रशासन बार एसोसिएशन के साथ तालमेल बनाकर काम करेगा और किसी भी प्रकार की भ्रष्ट गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिले में भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार की किसी भी शिकायत पर त्वरित और कठोर कदम उठाए जाएंगे और इसमें अधिवक्ताओं सहित आमजन का सहयोग भी अपेक्षित है। तब जाकर धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *