Rampat Death : नौटंकी के बेताज़ बादशाह रम्पत हरामी की इलाज़ के दौरान मौत
लोक कलाकार रम्पत सिंह भदौरिया उर्फ़ रम्पत हरामी के नाम से मशहूर नौटंकी कलाकार की उनके निजी आवास पर गिरने से आई चोटों के कारण इलाज़ के दौरान मौत हो गई।
लोक कलाकार रम्पत सिंह भदौरिया उर्फ़ रम्पत हरामी के नाम से मशहूर नौटंकी कलाकार की उनके निजी आवास पर गिरने से आई चोटों के कारण इलाज़ के दौरान मौत हो गई।
समूचे उत्तर प्रदेश के सबसे मशहूर नौटंकी कलाकार जो कानपुर के बाबू पुरवा के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने घर पर अचानक से गिर गये जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई। आनन फानन में उन्हें घर वालों ने हैलेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उनकी मौत हो गई।
आपको बतातें चले कि रम्पत जी को नौटंकी का बचपन से शौक था और इसको वे अपने जीवन का आधार बनाकर आगे बढ़े और सफलता की बुलंदियों को छुआ। कनपुर से निकलकर इन्होंने समूचे प्रदेश व देश के विभिन्न राज्यों में अपने नौटंकी के प्रोग्राम किये जिनकी फीस वह लाखों में चार्ज करते थे।
इनके शो में पब्लिक इतनी बेकाबू हो जाती थी कि प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ती थी, किसी प्रकार से उनको काबू किया जाये। रम्पत के पिता पुलिस में थे जिनका नाम श्री रघुबीर सिंह भदौरिया है और वह सीओ पद से रिटायर्ड रहे है। वहीं इनकी पत्नी का नाम रानी बाला है।
What's Your Reaction?