पतंजलि की Drishti Eye Drop समेत इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन, सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर

Apr 30, 2024 - 17:17
Apr 30, 2024 - 17:57
 0
पतंजलि की Drishti Eye Drop समेत इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन, सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर

बाबा रामदेव के दर्जन भर से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लग गया है। यह प्रतिबंध पतंजलि की दिव्य फार्मेसी से जुड़े भ्रामक विज्ञापन के सिलसिले में लगा है।

यह जानकारी उत्तराखंड के लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक एफिडेविट में दी है। अथॉरिटी के मुताबिक पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

बाबा रामदेव के किन प्रोडक्ट्स पर हुआ है ऐसा

दिव्य फार्मेसी के जिन प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगा है उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट,मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow