लोकसभा 2024 में इन दिग्गज नेताओं ने यूपी में कम और ज्यादा वोटों से हासिल की जीत
18वीं लोकसभा 2024 के लिए हुए चुनाव में कुछ प्रत्याशी ऐसे रहे जिनको कम मतों से जीत मिली । इन सभी ने बड़ी जीत हासिल करके हारने वालों को गहरा झटका दिया है।
18वीं लोकसभा 2024 के लिए हुए चुनाव में कुछ प्रत्याशी ऐसे रहे जिनको कम मतों से जीत मिली और जनता द्वारा दिए गए मतों से हमीरपुर से सपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह लोधी को 2,629 वोट मिले। इन्होंने 2,629 से जीत हासिल कर नवल किशोर शाह को हाराया, और इन कम मतों से जीतने वालों की लिस्ट में कई नेता और भी शामिल है, जैसे फर्रुखाबाद से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत जो कुल 2,678 वोट जीत हासिल कर कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को हाराया।
इसके अलावा फूलपुर भाजपा से प्रवीण पटेल ने 4,332 वोटो से जीत प्राप्त कर अमरनाथ सिंह मौर्य को हराया। वहीं बांसगांव में भाजपा से प्रत्याशी कमलेश पासवान 3,150 वोटों से जीते और सदल प्रसाद को हराया। सलेमपुर सपा से रामशंकर राजभर 3,573 वोटों से जीते और रविंद्र कुशवाहा हारे, ये सभी प्रत्याशी लोकसभा की सीट से जीते हुए प्रत्याशी हैं।
यूपी की पांच बड़ी जीत
वहीं यूपी की 5 बड़ी जीत की बात करें तो गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 3,36,965 वोटों से जीते और डॉली शर्मा हारी हैं। अन्य बड़ी जीत में कई और लोकसभा प्रत्याशी शामिल हैं जैसे गौतम बुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा 5,59,472 बंम्पर वोटों से जीते और डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर हारे हैं। वहीं रायबरेली कांग्रेस से राहुल गांधी ने 3,90,030 वोटों से बड़ी जीत हासिल की और उन्होंने दिनेश प्रताप सिंह को हाराया है।
मथुरा भाजपा से हेमा मालिनी 2,93,407 वोटों से जीती और मुकेश धनगर को हाराया है। बुलंदशहर बीजेपी से डॉक्टर भोला सिंह 2,75,134 वोटों से जीते और शिवराम सिंह हारे हैं। इन सभी ने बड़ी जीत हासिल करके हारने वालों को गहरा झटका दिया है।
What's Your Reaction?