Lucknow : यूपी से दिल्ली जाना हुआ आसान, CM योगी ने 100 बसों को दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 93 नई
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 93 नई राजधानी सेवा एवं 7 साधारण बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाई। ये सभी बसें लखनऊ के अलग-अलग जिलों से राजधानी दिल्ली के बीच चलेंगी।
उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जनपद मुख्यालयों से नई दिल्ली के लिए 93 राजधानी सेवा और 07 साधारण BS-6 बसों को आज लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।@UPSRTCHQ pic.twitter.com/CCcIS2er8C — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 3, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, सरकार का यह दायित्व बनता है कि जिस विश्वास के साथ एक पैसेंजर यात्रा करता है, हमें उसके इस अधिकार का अपने कर्तव्यों के साथ पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 50 वर्षों की इस यात्रा के फलस्वरूप राजधानी सेवा प्रारंभ करने के इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अध्यक्ष परिवहन निगम प्रशांत त्रिवेदी, प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, एमडी मासूम सरवर एवं परिवहन विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
किन जिलों से राजधानी को चलेंगी बसें
प्रयागराज 08
आजमगढ़ 02
चित्रकूटधाम 10
हरदोई 10
बरेली 08
कानपुर 10
वाराणसी 02
झांसी 02
मुरादाबाद 02
मेरठ 02
गोरखपुर 16
अयोध्या 09
अलीगढ़ 07
देवीपाटन 04
सहारनपुर 01
आगरा 07
What's Your Reaction?