Unnao : एक बार फिर राम के धाम के लिए धरती हुई लाल, हो गई यह घटना

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत संदिग्ध पक्षिमी चौकी क्षेत्र में दबंगों ने तो आज अति ही कर दी। यहां इलाके में राम मन्दिर के नाम पर चंदा मांग रहे युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं जब घायल को परिजन कोतवाली ले गये तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें उल्टे पांव वापस कर दिया।

Jan 15, 2024 - 00:03
Jan 15, 2024 - 00:33
 0
Unnao : एक बार फिर राम के धाम के लिए धरती हुई लाल, हो गई यह घटना

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत संदिग्ध पक्षिमी चौकी क्षेत्र में दबंगों ने तो आज अति ही कर दी। यहां इलाके में राम मन्दिर के नाम पर चंदा मांग रहे युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं जब घायल को परिजन कोतवाली ले गये तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें उल्टे पांव वापस कर दिया।

बताया जा रहा है कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा कॉलोनी में कुछ इलाकाई लोग 22 तारीख को अयोध्या मंदिर में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों से चंदा ले रहे थे। इसी इलाके में एक मंदिर है जिसमें कार्यक्रम करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच गंगाघाट की पश्चिमी चौकी स्थित गोताखोर में रहने वाले काले खान ने अपना कारनामा कर दिखाया। उसने राम नाम का चंदा एकत्रित कर रहे युवक पर ईंट-पत्थर से धावा बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और युवक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

Also Read - इस राज्य के लोग खाते हैं चींटी की चटनी, फायदे इतने कि मिल गया GI टैग

मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सबसे आश्चर्य की बात तो ये रही कि जब घायल युवक को परिजन गंगाघाट कोतवाली ले गए, तो कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों ने घायलों को उल्टे पांव वापस कर दिया और अपने हाथ खड़े कर लिये।

सूत्रों के मुताबिक, गंगाघाट की सबसे संदिग्ध चौकी मानी जाने वाली पश्चिमी चौकी का क्षेत्र कई अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों से भरा हुआ है और क्षेत्र में चौकी नाम की सिर्फ एक मड़ैया पड़ी हुई है। जिसमें इलाकाई लोग शराब, जुआ आदि जैसे कृत्य करते हैं।

Also Read - Covid के साथ ही देश में Zika Virus ने भी दी दस्तक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow