Covid के साथ ही देश में Zika Virus ने भी दी दस्तक

केरल में कोविड के बढ़ते मामलों ने पहले ही देश में चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में महाराष्ट्र के नासिक से जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है जहां एक 67 साल के आदमी को जीका वायरस के संक्रमित पाया गया है। पहला केस मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

Dec 20, 2023 - 14:43
Dec 20, 2023 - 14:52
 0
Covid के साथ ही देश में Zika Virus ने भी दी दस्तक


जहां केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने पहले ही देश भर में चिंता बढ़ाई है। इसी बीच अब महाराष्ट्र के नासिक शहर में जीका वायरस का पहला मरीज मिला है जिससे ये चिंता दोगुनी हो गई है। जीका वायरस से संक्रमिक मरीज का पता कुछ दिन पहले ही लगा है जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह चिंतित है। साथ ही आसपास के पूरे इलाके में वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी अस्पतालों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट

बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये मरीज पाया गया है। उस पूरे इलाके से 3 किलोमीटर तक के दायरे में स्क्रीनिंग की जा रही है जिससे इसका संक्रमण बढ़ न पाए। साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है क्योंकि गर्भवती महिलाओं में इस संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है। इसलिए इलाके की सभी गर्भवती महिलाओं के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से समय रहते निपटारा किया जा सके।

Also Read - India में मिले Walking Pneumonia के मामले, क्या चीन से जुड़े हैं केस? AIIMS ने क्या कहा -

जीका वायरस के लक्षण

जीका संक्रमण मच्छरों के काटने से फैलता है इसलिए मच्छर के काटने पर आपको ये लक्षण दिखाई देंगे –

1.उल्टी आना
2.बुखार चढ़ना
3.जी घबराना और बेचैनी होना
4.खांसी, जुकाम और गले में खराश होना

नासिक से पहले जीका वायरस के मरीज केरल में पाए गए थे। नासिक महानगरपालिका इस मामले को देखते हुए पूरी सावधानी बरत रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए अभी तक-

Also Read - Hindi Diwas : बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में हिन्‍दी दिवस पुरस्कार वितरण समारोह का भव्‍य आयोजन

- 3480 घरों का सर्वे किया जा चुका है, 15,718 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.
- 23 गर्भवती महिलाओं के ब्लड सैंपल्स को जांच के लिए भेजा गया है.
- पूरे इलाके में जीका मॉस्किटो ब्रीडिंग पॉइंट्स की तलाश की जा रही है.
- 57,217 ब्रिडींग पॉइंट्स की जांच की जा चुकी है.
- पानी के सभी स्रोत ढक कर रखे जाएं.
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
- घर के आसपास पानी न जमा होने दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
- साथ ही नासिक म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने आम लोगों से अपील की है कि साफ पानी का खुले में स्टोर करने से बचे.
- देश के कई राज्यों में कोविड और अब जीका से अब पूरी तरह सावधानी बरतें।

प्रशासन ने बताया है कि लोगों को घबराने और डरने की जरूरत नहीं है लेकिन मच्छर ब्रिडिंग को लेकर पूरी सावधानी बरतें।इलाज के बाद जीका वायरस से संक्रमित मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow