हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से ED की पूछताछ जारी

प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ कर रही है। उनसे यह पूछताछ मानेसर लैंड स्कैम के मामले में की जा रही है।

Jan 17, 2024 - 15:05
Jan 22, 2024 - 00:19
 0
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से ED की पूछताछ जारी

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ कर रही है। उनसे यह पूछताछ मानेसर लैंड स्कैम के मामले में की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा की पूर्व हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हुए बहुचर्चित मानेसर जमीन घोटाला मामला सामने आया था। इसी मामले में अन्य आरोपियों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को भी आरोपित बनाया गया था।

यह है आरोप

आरोप है कि अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात लोगों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम के मानसेर, नौरंगपुर और नखड़ौला आदि गांवों के किसानों को भूमि अधिग्रहण का डर दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन सस्ते दाम में खरीद ली थी। जिसे हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम में बेच दिया था।

Also Read - 

Big Boss Season 17 : अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय क्यों हैं चर्चा में, जानिए वजह

राम की नगरी अयोध्या में अमिताभ बनाएंगे अपना आशियाना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow