Unnao : हापुड़ की घटना को लेकर उन्नाव के अधिवक्ताओं में दिखा भारी आक्रोश
हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर धरना देकर 3 बजे तक रजिस्ट्री बंद रखी जिससे सरकार का लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हुआ। सभी अधिवक्ताओं ने एसडीएम को मुख्य मंत्री संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा।
Unnao : हापुड़ की घटना को लेकर हसनगंज में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर धरना देकर 3 बजे तक रजिस्ट्री बंद रखी जिससे सरकार का लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हुआ। सभी अधिवक्ताओं ने एसडीएम को मुख्य मंत्री संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा।
हसनगंज बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर रजिस्ट्री कार्यालय बंद रखा। सभी अधिवक्ता पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए धरने पर बैठे रहे। देर शाम अधिवक्ताओं ने एसडीएम नवीन चंद्र को मुख्यमंत्री संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष दाता राम शुक्ला, पूर्व महामंत्री राजीव सिंह, सुनील सिंह, प्रमोद यादव, कुलदीप शुक्ला, राजेंद्र पाठक, जेवेंद, रोहित यादव, प्रदीप सिंह, सजीवन लाल रावत, मसूद ताहिर, मेवालाल, संजय सिंह, सहित अन्य सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?