Karnataka : कौन होगा कर्नाटक का दावेदार, ये समर्थक जश्न मनाने में हुए मशगूल
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत होने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर कर्नाटक की सियासत का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत होने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर कर्नाटक की सियासत का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार किसे राज्य सरकार की कमान मिलेगी? इस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धारमैया कल कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
वहीं बेंगलुरु में सिद्धारमैया के समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद स्वीकारने से इनकार कर दिया है। इस वजह से मामला अभी और खिंच सकता है।
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शिवकुमार ने किसी भी शर्त पर बातचीत का विरोध किया है। उन्होंने सीएम पद के कार्यकाल को बांटने के प्रस्ताव पर भी असहमति जताई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच बुधवार को राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के आवास पर सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों से मुलाकात की।
What's Your Reaction?