NEET RESULT 2023 : नीट की परीक्षा में लड़कियां ने किया टॉप, परिणाम में यूपी पहले नंबर पर

NEET UG 2023 परीक्षा परिणामों को NTA ने 13 जून को जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक से देख सकते हैं।

Jun 14, 2023 - 11:42
Jun 14, 2023 - 11:48
 0
NEET RESULT 2023 : नीट की परीक्षा में लड़कियां ने किया टॉप, परिणाम में यूपी पहले नंबर पर

NEET RESULT 2023 : देश भर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए NEET UG परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने NEET UG रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार, 13 जून 2023 कर दी है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक से देख सकते हैं।

पंजाब की प्रांजल बनीं टॉपर

पंजाब की प्रांजल अग्रवाल ने NEET UG 2023 के परिणाम में 99.99 पर्सेंटाइल और AIR 4 हासिल करके फीमेल्स कैटेगिरी में टॉप किया है।

परिणामों में यूपी पहले नंबर पर

NEET UG 2023 परीक्षा में UP के छात्र-छत्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिससे परिणाम के मामले में यूपी पहले नंबर पर है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के ही सफल हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर राजस्थान के स्टूडेंट्स में सफलता हासिल की है। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में उत्तर प्रदेश सभी राज्यों में सबसे आगे रहा। इस बार परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश से 2,73,527 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 2,67,383 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 1,39,961 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।

टॉप 20 रैंक में शामिल ये स्टूडेंट्स 

रैंक 1: प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्ती (720 अंक)

रैंक 3: कौस्तव BAURI (716)

रैंक 4: प्रांजल अग्रवाल (715)

रैंक 5: ध्रुव आडवाणी (715)

रैंक 6: सूर्य सिद्धार्थ एन (715)

रैंक 7: श्रीनिकेत रवि (715)

रैंक 8: स्वयं शक्ति त्रिपाठी (715)

रैंक 9: वरुण एस (715)

रैंक 10: पार्थ खंडेलवाल (715)

रैंक 11: आशिका अग्रवाल (715)

रैंक 12: सायन प्रधान (715)

रैंक 13: हर्षित बंसल (715)

रैंक 14: शशांक कुमार (715)

रैंक 15: कंचन GEYANTH रघु राम रेड्डी (715)

रैंक 16: शुभम बंसल (715)

रैंक 17: भास्कर कुमार (715)

रैंक 18: देव भाटिया (715)

रैंक 19: अर्नब पति (715)

रैंक 20: शशांक सिन्हा (715)

ये रहीं इस बार की फीमेल्स टॉपर 

1.प्रांजल अग्रवाल

2. आशिका अग्रवाल

3.आर्य आर.एस

4.मीमांशा मौन

5. सुमेघा सिन्हा

6.कानी यासाश्री

7.बरीरा अली

8.रिद्धि वजरिंगकर

9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी

10. जागृति बोडेड्डुला

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow