UP DGP: आरके विश्वकर्मा के बाद कौन होंगे यूपी के अगले कार्यवाहक डीजीपी
DGP आरके विश्वकर्मा आज रिटायर हो जायेंगे। इनके बाद कौन डीजीपी कौन होगा, यह अभी साफ नहीं है क्योंकि सोमवार को शासन स्तर पर मंथ

DGP आरके विश्वकर्मा आज रिटायर हो जायेंगे। इनके बाद कौन डीजीपी कौन होगा, यह अभी साफ नहीं है क्योंकि सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद प्रस्ताव भेजने पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है। फिलहाल चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के को ध्यान में रखते हुए डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जायेगा।
उत्तर प्रदेश में आज DGP डा आरके विश्वकर्मा के साथ तीन IPS अफ़सर DG विशेष जांच IPS चंद्र प्रकाश, IG EOW IPS राम लाल वर्मा, SP विजिलेंस IPS मानिक चंद्र सरोज भी सेवानिवृत हो जाएंगे।
What's Your Reaction?






