Entertainment: फिल्मों से 400 या 500 करोड़ नहीं, बल्कि 1000 करोड़ कमाकर खूब काटा भौकाल

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी काफी पसंद की जाती हैं. हर साल मनोरंजन की दुनिया में हजारों फिल्में बनती हैं, जिसमें से कुछ थिएटर पर धमाका करती हैं.

May 2, 2024 - 16:10
 0
Entertainment:  फिल्मों से 400 या 500 करोड़ नहीं, बल्कि 1000 करोड़ कमाकर खूब काटा भौकाल

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद की जाती हैं। मनोरंजन की दुनिया में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं, जिनमें से कुछ सिनेमाघरों में धूम मचाती हैं तो कुछ रिलीज होते ही दम तोड़ देती हैं। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी बनती हैं जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ती हैं। हर स्टार का सपना होता है कि उसकी फिल्म विदेशों तक अपनी पहुंच बनाए। लेकिन हर फिल्म ये सफर तय नहीं कर पाती.

एक समय था जब एक फिल्म से 100 करोड़ रुपये कमाना भी किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं था। आज भारतीय फिल्मों के लिए 500 करोड़ रुपए कमाना बहुत आम बात हो गई है। अब मेकर्स 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को ध्यान में रखकर फिल्म बना रहे हैं। आइए हम आपको उन 6 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 1000 करोड़ रुपये कमाकर मेकर्स को मालामाल कर दिया और इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया।

फिल्म दंगल

आमिर खान अपनी हर फिल्म को बेहतरीन बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन 7 साल पहले आमिर खान फिल्म दंगल लेकर दर्शकों के बीच आए थे. 132 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. यह फिल्म दुनिया भर में 2,024 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई।

फिल्म बाहुबली 2

फिल्म बाहुबली के बाद जब साउथ सुपरस्टार प्रभास बाहुबली 2 लेकर दर्शकों के सामने आए तो लोग फिल्म से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे। यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी थी और इसने 1788 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बिजनेस कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था।

फिल्म RRR

साउथ की फिल्म आरआरआर की गूंज ऑस्कर तक सुनाई दी। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा प्रेमियों को भी अपना फैन बना लिया था. इस तस्वीर को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था. यह फिल्म 550 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी और इसने दुनिया भर में 1236 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी।

मूवी केजीएफ: 2

फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 को साउथ से लेकर बॉलीवुड तक खूब प्यार मिला। फिल्म की कहानी को भी काफी पसंद किया गया. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। रिलीज होने के बाद इस तस्वीर ने दुनिया भर में 1,235 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

फिल्म जवान

1000 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म जवान का नाम भी शामिल है। फिल्म में शाहरुख का डबल रोल था या हम कह सकते हैं कि ये दर्शकों के लिए डबल धमाका था. शाहरुख की इस फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपए की लागत आई थी। पिक्चर ने दुनिया भर में 1160 करोड़ रुपए की कमाई कर इतिहास रच दिया था। ये शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट है.

Pathan Film

लिस्ट में आखिरी नाम शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का भी है। साल 2023 में शाहरुख ने दो 1000 करोड़ी फिल्में देकर सबको चौंका दिया। फिल्म का बजट 240 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 1050.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को खुश कर दिया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow