IPL 2023 RCB vs GT : लाख कोशिशों के बाद भी RCB हुई प्लेऑफ से बाहर
IPL 2023 RCB VS GT: लाख कोशिशों के बाद भी RCB प्लेऑफ से बाहर हो गई है। कल RCB के लिए करो या मारो का मुकाबला हुआ जिसमें RCB की तरफ से विराट कोहली ने
IPL 2023 RCB vs GT : लाख कोशिशों के बाद भी RCB प्लेऑफ से बाहर हो गई है। कल RCB के लिए करो या मारो का मुकाबला हुआ जिसमें RCB की तरफ से विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 61 गेंदों में 101रन बनाए।फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम एक बार फिर खिताब से काफी दूर रह गई। RCB जहां पिछली बार प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन इस प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी। गुजरात की जीत का फायदा मुंबई इंडियंस को हुआ। इस जीत से MI 16 अंक के साथ चौथे स्थान पर आ गई जबकि आरसीबी को सिर्फ 14 अंक ही मिले। उसका नेट रनरेट मुंबई से काफी बेहतर था। ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत की आवश्यकता थी, लेकिन गिल से शतक और GT की बेहतरीन सूझबूझ ने RCB का सपना चकनाचूर कर दिया।बता दें, मैच में कुल दो शतक लगे। RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए। वहीं, GT की तरफ से शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन की पारी खेली।अगर दोनों टीमों के स्कोर कार्ड की बात की जाये तो गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 52 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। विजय शंकर ने 35 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। ऋद्धिमान साहा 12 और डेविड मिलर 6 रन बनाकर आउट हुए। दसुन शनाका खाता तक नहीं खोल पाए तो वहीं राहुल तेवतिया ने नाबाद 4 रन बनाए। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। विजयकुमार और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए।RCB के लिए विराट कोहली ने 61 गेंद पर 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 28, माइकल ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने 15 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल 11 और महिपाल लोमरोर एक रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक खाता नहीं खोल पाए लेकिन गुजरात के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, राशिद खान और यश दयाल को 1-1 विकेट मिली।
What's Your Reaction?