The Kerala Story ने सारी फिल्मों को दी मात, देखें सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट
The Kerala Story फिल्म की जबरदस्त सफलता ने क्रिटिक्स से लेकर पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। यह फिल्म छोटे बजट पर बनी ती लेकिन इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने हो गए हैं और अभी भी यह सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इस फिल्म ने सारी फिल्मों को मात दी है।
The Kerala Story फिल्म 250 करोड़ से कुछ ही दूर है। इसी तरह ही The Kashmir Files को भी खूब सफलता मिली थी। जहां बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही हों वहीं कम बजट में बनीं इन फिल्मों ने अपनी कहानी से दर्शकों को सिनमाघरों तक खींचा है। 2011 के बाद सबसे ज्यादा फायदा देने वाली फिल्मों की बात करें तो दोनों ही फिल्में इसमें शामिल हैं।
2011 के बाद सबसे ज्यादा मुनाफा 'द कश्मीर फाइल्स' ने कमाया है। जिसने सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। टॉप 10 लिस्ट में सलमान खान और शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 'द कश्मीर फाइल्स' ने 1162 फीसदी का फायदा किया। दूसरे नंबर पर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' हिंदी है जिसने 981 फीसदी का मुनाफा कमाया।
तीसरे नंबर पर विकी कौशल स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' है जो 876 फीसदी का फायदा कमाने में सफल रही। चौथे नंबर पर 'द केरल स्टोरी' है जिसने बजट से 667 प्रतिशत ज्यादा की कमाई की है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। ऐसे में यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। साथ ही यह इस साल की अभी तक की सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली फिल्म भी होगी।
पांचवें नंबर पर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'आशिकी 2' है। फिल्म के मुनाफे का प्रतिशत 612 है। छठे पायदान पर 'कार्तिकेय 2' हिंदी ने 566 फीसदी फायदा किया। 'स्त्री' ने 548 प्रतिशत की ज्यादा कमाई की। यह सातवें नंबर पर है। 521 फीसदी के साथ 'बधाई हो' आठवें नंबर पर है। नौवें नंबर पर 'बाहुबली 2' हिंदी है जिसने 468 फीसदी का मुनाफा किया और 10वें नंबर पर 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' है जिसके खाते में 456 फीसदी मुनाफा गया है।
सबसे ज्यादा फायदा कमाने वालीं टॉप 10 फिल्में
- द कश्मीर फाइल्स- 1162
- कांतारा हिंदी- 981.33
- उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक- 876.24
- द केरल स्टोरी- 667.40
- आशिकी 2- 612
- कार्तिकेय 2 हिंदी- 566.66
- स्त्री- 548.25
- बधाई हो- 521.81
- बाहुबली 2 हिंदी- 468.11
- टॉयलेट एक प्रेम कथा- 456.66
What's Your Reaction?