Lucknow : आखिर नाबालिग छात्रा की बिना आईडी जांचे क्यों दिया गया कमरा

लखनऊ के बीकेटी में oyo होटल्स प्रबंधन ने अधिक पैसा कमाने की लालसा में सारे मानक दरकिनार कर दिए हैं। बीकेटी क्षेत्र में गली-गली खुले oyo होटल्स में बिना आईडी जांचे युवा जोड़ों को बेरोकटोक कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं, बिना आईडी के प्रवेश की एवज में युवा जोड़ों को बस जेब ढीली करनी पड़ती है।

Aug 1, 2023 - 15:53
Aug 1, 2023 - 16:12
 0
Lucknow : आखिर नाबालिग छात्रा की बिना आईडी जांचे क्यों दिया गया कमरा

लखनऊ के बीकेटी में अधिक पैसा कमाने की लालसा में होटल संचालक ने सारे मानक दरकिनार कर दिए हैं। बीकेटी क्षेत्र में गली-गली खुले oyo होटल्स में बिना आईडी जांचे युवा जोड़ों को बेरोकटोक कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं, बिना आईडी के प्रवेश की एवज में युवा जोड़ों को बस जेब ढीली करनी पड़ती है।

मड़ियांव की रहने वाली अनुसूचित वर्ग की नाबालिग कन्या पायल (बदला हुआ नाम) अपने घर से 10 जुलाई को स्कूल जाने के लिए निकली। रास्ते में अभिषेक नामक युवक नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर अपने वाहन पर बिठाकर पहले मां चंद्रिका देवी धाम गया। फिर अपने तीन साथियों के साथ बीकेटी थानांतर्गत भैंसामऊ पुलिया के पास स्थित एक oyo होटल में ले गया। ओयो होटल संचालक मिस्टर राजपूत ने मोटा पैसा लेकर नाबालिग की आईडी की जांच किए बिना चार युवकों के साथ नाबालिग लड़की को कमरा उपलब्ध करा दिया।

कमरे में चारों युवकों ने नाबालिग के साथ बारी बारी से बलात्कार किया। नाबालिग रोती रही चिल्लाती रही लेकिन वहशियों को उस पर जरा सी भी दया नहीं आई, चारों युवक उसे नोचते घसोटते रहे। दर्द से भरी नाबालिग छात्रा अपने घर पहुंची और अपने पिता को पूरा वाकया बताया। पिता लोकलाज से एक दिन सदमे में बैठे रहे। परिवार वालों ने समझाया कि वहशियों को दंड मिलना चाहिए। तब पिता पीड़िता को लेकर मड़ियांव थाने पहुंचे जहां पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो युवक अभी भी फरार हैं।

अब बात करते हैं मुख्य बिंदु की, अगर oyo होटल संचालकों ने नाबालिग छात्रा की आईडी की जांच की होती तो वह नाबालिग निकलती और प्रावधानों के अनुसार कमरा उपलब्ध न होता। तो शायद नाबालिग की अस्मत लुटने से बच जाती लेकिन बीकेटी क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए oyo होटल्स बेखौफ होकर बिना आईडी जांचें मोटा पैसा लेकर आसानी से कमरा उपलब्ध करा देते हैं यह रुकना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार, इन होटल्स को कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों का सरंक्षण प्राप्त रहता है इसलिए यह आसानी से अपनी अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं। पिछले अंक में हम आपको बता ही चुके हैं कुछ होटलों में जिस्मानी सुख प्रदान करने के लिए पेशेवर युवतियां चौबीस घंटे उपलब्ध रहती हैं। फिलहाल ऐतिहासिक बख्शी का तालाब कस्बे की आबो हवा बिगाड़ने का काम इन धनपिपासु होटलों द्वारा किया जा रहा है।

क्या बोले स्थानीय विधायक

इस विषय पर बात करने पर स्थानीय विधायक योगेश शुक्ल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है मैं पुलिस अधिकारियों से बात कर इस ओयो होटल को सीज करवाऊंगा। संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित करूंगा। बीकेटी जैसे क्षेत्र में यह अनैतिक कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या बोले जिम्मेदार

इस विषय पर बात करने पर एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि ओयो होटल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी व संचालकों के खिलाफ विधि पूर्वक कठोर कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow