Pawan Singh Net Worth: इतने करोड़ की है भोजपूरी स्टार पवन सिंह के पास ​प्रॉपर्टी

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. यूपी-बिहार से लेकर झारखंड तक में लोग उनकी एक्टिंग के फैन हैं. इसबार वो काराकट सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

May 10, 2024 - 19:35
 0
Pawan Singh Net Worth: इतने करोड़ की है भोजपूरी स्टार पवन सिंह के पास ​प्रॉपर्टी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने काराकट से पर्चा भी दाखिल कर दिया है. हलफनामें के मुताबकि पवन सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. पर्चा दाखिल करते समय दायर एफिडेविट के मुताबिक पवन सिंह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. पवन सिंह की संपत्ति और शिक्षा में बारे में जानते हैं.

पवन सिंह को बचपन से सिंगर बनने का जुनून था. उनकी पढ़ाई-लिखाई ज्यादा नहीं हुई है. हलफनामे के मुताबिक पवन सिंह ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की है. इन्होंने बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड से साल 2004 में 10वीं की परीक्षा पास की.

मशहूर सिगंर पवन सिंह लग्जरी कारों के शौकीन हैं. इसके पास कई फेमस ब्रांड की गाड़ियां हैं. इनके पास 20 लाख की एक Toyota Fortuner, करीब 25 लाख की एक Toyota Innova Hycross और करीब 95 लाख की एक रेंज रोवर कार है. पवन सिंह के पास एक स्कूटी भी है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए है. पवन सिंह के पास कुल एक करोड़ 39 लाख 75 हजार की कीमत की गाड़ियां हैं.

पवन सिंह पर एक करोड़ का कर्ज

पवन सिंह चल संपत्ति 5 करोड़ 4 लाख 93 हजार 819 रुपए है. जबकि अचल संपत्ति 10 करोड़ 31 लाख 38 हजार 840 रुपए है. सिंगर के पास 60 हजार रुपए कैश है. पवन सिंह और उनकी कंपनी की कुल संपत्ति 2 करोड़ 60 लाख 10 हजार 237 रुपए है. सिगंर के पास 31 लाख 4 हजार के गहने हैं. उनके पास 66 लाख 39 हजार 428 रुपए का इंश्योरेंस है. उनपर एक करोड़ रुपए का कर्ज है.

मुंबई में हैं कई फ्लैट्स

पवन सिंह के पास उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में एक फ्लैट है. इसके अलावा उनके पास मुंबई में चार फ्लैट हैं. इन फ्लैटों की कुल कीमत लगभग 6.5 करोड़ रुपये है. पवन सिंह की चल संपत्ति 5 करोड़ 4 लाख 93 हजार 819 रुपये है. वहीं अचल संपत्ति 10 करोड़ 31 लाख 38 हजार 840 रुपये की है. चुनावी मैदान में उतरे पवन सिंह के पास मात्र 60 हजार कैश है. पवन सिंह और उनकी कंपनी की संयुक्त संपत्ति कुल 2 करोड़ 60 लाख 10 हजार 237 रुपये है. उनके पास 31 लाख 4 हजार रुपये के गहने हैं। पवन सिंह पर एक करोड़ रुपये का कर्ज भी है.

शारीरिक शोषण का है केस

पहली बार चुनाव लड़ रहे पवन सिंह पर रोहतास जिले के विभिन्न थानों में आचार संहिता उल्लंघन के 5 मामले दर्ज हैं. ये मामले चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज किए गए. इसके अलावा पवन सिंह पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण का मामला भी दर्ज है. 

कुशवाहा और राजाराम से मुकाबला

पवन सिंह ने काराकोट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर्चा दाखिल किया है. इस सीट से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से भाकपा माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले उन्हें बीजेपी ने आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow