Ram Mandir Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान आया सामने
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को है। इसके लिए नेताओं और अभिनेताओं से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निमंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को है। इसके लिए नेताओं और अभिनेताओं से लेकर अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निमंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि मेरे पास एक लेटर आया था, जिसमें बताया गया कि मुझे 22 जनवरी का निमंत्रण देने लोग आएंगे, लेकिन अभी तक नहीं आए। उसमें अयोध्या में काफी ज्यादा वीआईपी और वीवीआई के उपस्थिति के बारे में भी बताया है।
#WATCH | Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says, "...We will make efforts to run more trains for Ayodhya (from Delhi) after 'pranpratishtha' ceremony on January 22...They had said that a final invitation would be given by their team but we did not receive it...I want to visit… pic.twitter.com/i2isJjyVyd — ANI (@ANI) January 17, 2024
परिवार को लेकर कही यह बात
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "मैं अपनी पत्नी, माता-पिता और बच्चों के साथ जाना चाहता हूं. माता-पिता को काफी चाव है पर कोई बात नहीं, मैं सपरिवार बाद में चला जाऊंगा।"
उन्होंने कहा, "मुझे 22 तारीख को अपना कार्यक्रम खाली रखने के लिए कहा गया था, लेकिन उसके बाद अभी तक कोई निमंत्रण नहीं आया। उस पत्र में लिखा था कि सुरक्षा और वीआईपी मूवमेंट की दृष्टि से केवल एक व्यक्ति को आना है। मैं अयोध्या अपने पूरे परिवार को लेकर जाना चाहता हूं, मेरे माता-पिता को अयोध्या जाने का बहुत चाव है, लेकिन निमंत्रण से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं अयोध्या जाऊंगा"
Also Read -
Corona : चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद आयी यह चौंकाने वाली रिपोर्ट
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं शामिल होंगे बिहार के लालू, बताई ये वजह
What's Your Reaction?