Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को विपक्षी नेताओं ने ठुकराया, आचार्य ने दिया करारा जवाब

22 जनवरी के दिन अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान राजनीतिक जगत, बॉलीवुड जगत से लेकर खेल जगत तक की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। दूसरी तरफ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण पर राजनीति भी खूब हो रही है।

Jan 21, 2024 - 17:32
Jan 21, 2024 - 22:47
 0
Ayodhya  Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को विपक्षी नेताओं ने ठुकराया, आचार्य ने दिया करारा जवाब
Ayodhya  Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को विपक्षी नेताओं ने ठुकराया, आचार्य ने दिया करारा जवाब

22 जनवरी के दिन अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान राजनीतिक जगत, बॉलीवुड जगत से लेकर खेल जगत तक की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। दूसरी तरफ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण पर राजनीति भी खूब हो रही है। 

सोनिया गांधी समेत इन विपक्षी नेताओं ने ठुकराया न्योता

सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन उन्होंने निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। वहीं, भारत राष्ट्र समिति की नेता और एमएलसी के कविता का बयान सामने आया हैं उन्होंने कहा कि हमें आमंत्रित नहीं किया गया है। लेकिन श्री राम सबके भगवान हैं।उन्होंने आगे कहा,"हम हिंदू हैं इसलिए हम एक दिन अयोध्या जरूर जाएंगे।" इससे पहले भी के कविता ने राम मंदिर उद्घाटन को लेकर खुशी जाहिर कर चुकी हैं।

कांग्रेस ने बताया राजनीतिक मुद्दा

कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं ने इस समारोह के निमंत्रण को ठुकराते हुए कहा था कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह बीजेपी और आरएसएस का इवेंट है। वहीं, कांग्रेस नेताओं बीजेपी पर निशाना बनाया था। विपक्षी दल का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा बना रही है।

आचार्य प्रमोद कृष्ण ने दिया करारा जवाब

विपक्षी नेताओं के निमंत्रण ठुकराने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उसपर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्य का विषय है। राम के निमंत्रण को तो कोई ईसाई, पादरी, मुसलमान भी नहीं ठुकरा सकता। राम भारत की आत्मा हैं, राम के निमंत्रण को ठुकराने का मतलब भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अपमान करना हैl 

Also Read -

दीपिका की फिल्म रिलीज होने से पहले खूब चर्चा में, ये किरदार निभायेंगे अपनी भूमिका

अंतरधार्मिक शादी करनी है तो जरूर करने पड़ेंगे ये काम, दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश

MP के पत्रकार पर दर्ज हुए FIR को Highcourt ने किया रद्द, कहा -

Big boss: 28 जनवरी को सीजन 17 का होगा फाइनल कंटेस्टेंट, कौन-कौन पहुंचेगा फाइनल में

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow